बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में मॉनसून की फिर हुई एंट्री! 8 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, रात 11 बजकर 19 मिनट तक रहें सावधान - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Rain Lightning Alert In Bihar : बिहार के 8 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसमें से 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है. ऐसे में इन जिलों के लोगों को बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में मॉनसून
बिहार में मॉनसून (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 8:35 PM IST

पटना : ऐसा लगता है जैसे बिहार में मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कई जिलों में बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. रात 11 बजे तक का अलर्ट जारी हुआ है.

6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट : मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए यह चेतावनी जारी किया है, उसमें गया, नवादा, नालंदा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर और अरवल शामिल है. इसमें से बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद और अरवल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. जबकि नालंदा, नवादा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें :पटना मौसम विज्ञान केन्द्र का कहना है कि अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि आप खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाएं एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

गर्मी से बेहाल थे लोग : बता दें कि पिछले दो दिनों से बिहार में मौसम ने करवट ली है. तेज हवा के साथ कई जिलों में बारिश हुई है. इस वजह से मौसम सुहावना हो गया है. अगस्त-सितंबर होने के बावजूद लोग गर्मी से बेहाल थे. ऐसे में एक बार फिर से मॉनसून की फुहारों से लोगों ने राहत की सांस ली है.

सामान्य से कम हुई है बारिश :बता दें कि बिहार में इस बार भी मॉनसून के दौरान सामान्य से कम बारिश हुई है. इस वजह से किसान काफी परेशान हैं. कई जिलों में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हालांकि इसको लेकर प्रशासन भी सजग दिखाई पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें :-

सावधान..! बिहार के 18 जिलों के लिए अलर्ट, बारिश के साथ वज्रपात की संभावना - Bihar Weather Update

पटना में मूसलाधार बारिश, 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी.. जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details