पटना : ऐसा लगता है जैसे बिहार में मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कई जिलों में बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. रात 11 बजे तक का अलर्ट जारी हुआ है.
6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट : मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए यह चेतावनी जारी किया है, उसमें गया, नवादा, नालंदा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर और अरवल शामिल है. इसमें से बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद और अरवल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. जबकि नालंदा, नवादा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें :पटना मौसम विज्ञान केन्द्र का कहना है कि अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि आप खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाएं एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
गर्मी से बेहाल थे लोग : बता दें कि पिछले दो दिनों से बिहार में मौसम ने करवट ली है. तेज हवा के साथ कई जिलों में बारिश हुई है. इस वजह से मौसम सुहावना हो गया है. अगस्त-सितंबर होने के बावजूद लोग गर्मी से बेहाल थे. ऐसे में एक बार फिर से मॉनसून की फुहारों से लोगों ने राहत की सांस ली है.