पटना :बिहार में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिलने लगी है. इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें से 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट एवं अन्य 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.
बिहार के 18 जिलों के लिए अलर्ट : पटना मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है उसमें पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, गया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, अरवल, जहानाबाद, दरभंगा, कैमूर, रोहतास, सारण, वैशाली, पटना, कटिहार शामिल है. लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.
इन 6 जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट : मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन घंटे तक इन जिलों में हवा और मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. जिन 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, उसमें औरंगाबाद, गया, सारण, वैशाली, पटना और कटिहार शामिल है.
लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत : ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. मौसम ठीक होने तक किसान अपने खेत ना जाएं. अगर कोई व्यक्ति बारिश के दौरान कहीं फंस गया है तो वह जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें. बड़े पेड़ और ट्रांसफर्मर के नीचे भूलकर भी नहीं खड़ें हों. इससे हादसा हो सकता है. लोग परेशानी में आ सकते हैं.