पटना: बिहार में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. जिससे एक बार फिर ताबड़तोड़ बारिश का दौर लौट रही है. मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार में अच्छी बारिशहोने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने नवादा, गया, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास और बेगूसराय जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए सावधान किया है.
दक्षिण बिहार में झमाझम बारिश: दरअसल, अगस्त में बिहार में मॉनसून ज्यादातर समय सक्रिय रहा, हालांकि बीच-बीच में कमजोर भी पड़ा. रविवार को भी मानसून कमजोर रहा, लेकिन सोमवार से फिर से सक्रिय होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जिलों में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
झमाझम बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी: पटना मौसम विभाग ने बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद में तेज बारिश होगी. जबकि वेस्ट चंपारण, गोपालगंज, ईस्ट चंपारण, सिवान, सारण, पटना, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर. बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. उत्तर पश्चिम बिहार के सारण, गोपालगंज और मोतिहारी में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है.
इन जिले में कम हुई बारिश:बता दें कि बिहार के अधिकतर जिलों में अभी सामान्य से कम बारिश है. अरवल,औरंगाबाद, गया, किशनगंज,नवादा और शेखपुरा को छोड़ कर सभी शेष 32 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गयी है. वहीं वैशाली और दरभंगा में सामान्य से 49 % कम, मुजफ्फरपुर में सामान्य से 42 % , सीतामढ़ी में सामान्य से 41%, भभुआ और पूर्णिया में 38 %, पटना में 36%, मुंगेर और बेगूसराय में 34% , भागलपुर और शिवहर में 32 % और मधेपुरा में सामान्य से 30 % कम बारिश दर्ज की गयी है.