पटनाःबिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने क्रिसमस-डे के दिन अलर्ट जारी किया है. राज्य के 8 जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी लगातार जारी है. ऐसे में मौसम की दोहरी मार देखने को मिल सकती है. खराब मौसम को देखते हुए IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है.
बिहार में बारिश की संभावना: आपदा प्रबंधन विभाग के सोशल मीडिया के अनुसार क्रिसमस डे पर दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान और सारण में पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस कारण जिलों में तापमान लुढ़क सकता है.
कोहरा का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार 27 दिसंबर को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय और उसके आस पास के इलाकों को प्रभावित करेगा. 24 से 26 दिसंबर तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, बांका में कोहरा को लेकर येलो अलर्ट है.