बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के इन चार जिलों के लिए येलो अलर्ट, बारिश के साथ वज्रपात की संभावना - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Rain Lightning In Bihar : पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने राज्य के 4 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. कहा है कि इन जिलों में गर के साथ बारिश के अलावा वज्रपात की भी संभावना है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बारिश और वज्रपात का अलर्ट.
बारिश और वज्रपात का अलर्ट. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 3:49 PM IST

पटना :बिहार के ज्यादातर जिलों में मॉनसून की बारिश सामान्य से कम ही हुई है. हालांकि मौसम विभाग लोगों को सचेत करता रहता है कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए. इसी कड़ी में राज्य के चार जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट : मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने रोहतास, नवादा, वैशाली और राजधानी पटना के लिए यह अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की संभावना है.

कहीं फंस गए तो पक्के मकान में शरण लें :मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे में इन चार जिलों के लोग बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलें. अगर बारिश या बिजली के कड़कने के बीच कहीं फंस गए हैं तो जल्द से जल्द पक्के मकान में शरण लें. बड़े-बड़े पेड़ या ट्रांसफर्मर के नीचे बिल्कुल खड़ें ना हों. इससे मुश्किलें बढ़ सकती है. किसानों को भी मौसम सामान्य होने तक खेत में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

7 दिनों तक मौसम रहेगा सामान्य :बता दें कि इससे पहले भी पटना मौसम विभाग ने कहा था कि बुधवार को राज्य के बारिश और वज्रपात की संभावना है. इनमें बक्सर, भोजपुर, अरलव, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद जिले शामिल थे. हालांकि विभाग का कहना है कि आगामी 7 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वैसे किसानों का कहना है कि बारिश कम होने से पैदावार पर खासा असर पड़ेगा. खासकर धान की खेती मर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details