बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 19 जिलों में बारिश की संभावना, तापमान बढ़ने से सबसे गर्म रहा छपरा शहर, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Monsoon Update - BIHAR MONSOON UPDATE

Rain In Bihar: बिहार में मानसून कमजोर होने से कुछ जिलों में हल्की बारिश की ही संभावना दिख रही है. सोमवार को 19 जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. पिछले 24 घंटे में भी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गयी है. मानसून कमजोर होने से किसानों की भी चिंता बढ़ गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 7:45 AM IST

Updated : Sep 2, 2024, 8:23 AM IST

पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. पिछले कई दिनों से मानसून कमजोर पड़ा हुआ है. इस कारण किसानों की चिंता बढ़ गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में मात्र 3.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से काफी कम है.

इन जिलों में होगी बारिशः सोमवार को जिन 19 जिलों में बारिश की संभावना है उसमें वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल है. इन जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

छपरा सबसे गर्म जिला रहाः मानसून कमजोर होने से मौसम प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है. रविवार को जारी रिपोर्ट में बिहार का छपरा जिला सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि शुक्रवार और शनिवार के मुताबिक तापमान कम दर्ज किया गया है.

कई जिलों में तापमान में गिरावटः गोपालगंज में जहां शनिवार को 39.3 डिग्री तापमान था वहीं रविवार को 5.3 डिग्री गिरावट के साध 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. खगड़िया, मधेपुरा, फारबिसगंज और सीतामढ़ी को छोड़कर अन्य जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

जून से अगस्त तक सामान्य से कम बारिशः बता दें कि जून से लेकर अगस्त माह तक राज्य में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गयी. तीन महीने में सामान्य से 25 प्रतिशत कम बारिश हुई है जो धान की खेती के लिए कम है. वहीं सितंबर के पहले सप्ताह में भी बारिश की कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में एक बार फिर गर्मी और किसानों की परेशानी बढ़ने की संभावना दिख रही है.

यह भी पढ़ेंःदेश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, आंध्र और गुजरात में पानी भरने से तबाही - WEATHER UPDATE TODAY

Last Updated : Sep 2, 2024, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details