पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. पिछले कई दिनों से मानसून कमजोर पड़ा हुआ है. इस कारण किसानों की चिंता बढ़ गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में मात्र 3.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से काफी कम है.
इन जिलों में होगी बारिशः सोमवार को जिन 19 जिलों में बारिश की संभावना है उसमें वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल है. इन जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
छपरा सबसे गर्म जिला रहाः मानसून कमजोर होने से मौसम प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है. रविवार को जारी रिपोर्ट में बिहार का छपरा जिला सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि शुक्रवार और शनिवार के मुताबिक तापमान कम दर्ज किया गया है.