पटना: बिहार मौसम विभागने 12 अप्रैल के लिए 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ अगले दो दिन में फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. बीते 24 घंटे में सिवान के जीरादेई में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.0°C दर्ज किया गया. वहीं मौसम में बदलाव और बारिश की वजह से लगभग सभी जिलों के तापमान में गिरावट हुई है.
इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट: अगले 24 घंटे में आज प्रदेश के 9 जिलों में हल्की बारिश, वज्रपात और 30 से 40 किमी. की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है. जिसमें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर शामिल है. विभाग के एक्स पोस्ट के अनुसार इन जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं 13 अप्रैल के बाद से मौसम सामान्य हो जाएगा.
बीते 24 घंटे में दर्ज तापमान:मौसम विभाग ने बिहार में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान और तापमान में बदलाव की जानकारी दी है. राजधानी पटना के तापमान में 0.1 गिरावट के साथ 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं वाल्मिकीनगर 37.2, मोतिहारी 38.8, मधुबनी 38.3, मुजफ्फरपुर 35, दरभंगा 37, सुपौल 34.7, अररिया 33.2, किशनगंज 31.5, पूर्णिया 32.6, कटिहार 31, खगड़िया 33.6, भोजपुर 40.3, बेगूसराय 36 डिग्री सेल्सियस रहा.
चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम में बदलाव:मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी बिहार में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर चक्रवाती हवा चल रही है. इसके प्रभाव के कारण गुरुवार की रात मधुबनी में रात में धूल भरी आंधी से अफरातफरी मच गई. बारिश के साथ दस मिनट तक ओले भी गिरे, वहीं समस्तीपुर में भी दस मिनट तक आंधी और बारिश होने से तापमान का पारा गिर गया है. वहीं आज भी अलर्ट जारी है.
ये भी पढ़ें:अब गर्मी का सितम झेलेंगे बिहार के लोग, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट