पटनाः बिहार में प्री मानसून की बारिश के बाद आसमान से बादल साफ हो गए हैं. यानी कि अब ठंड की विदाईहो गई है. मौसम विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि अब राजधानी पटना सहित अन्य जिलों का तापमान बढ़ने वाला है. विभाग की मानें तो आज का अधिकतम तापमान 30-32°C तक रह सकता है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: मौसम में आज से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना की बात करें तो 5 मार्च को यहां का तापमान अधिकतम 29°C तो न्यूनतम तापमान 16°C दर्ज किया जा सकता है. वहीं आने वाले चार-पांच दिनों तक बिहार के अन्य जिलों का हाल भी कुछ ऐसा ही रहने की संभावना है.
इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश:बता दें कि इस सीजन में गर्मी की पहली बारिश सबसे ज्यादा गोपालगंज में 25.5 मिमी रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा गया में 15.6 मिमी, बेगूसराय में 14.6 मिमी, पटना के बिहटा में 8.6 मिमी, राजधानी क्षेत्र में 2.4 मिमी, पश्चिमी पटना में 4 मिमी, पूर्वी पटना में 1 मिमी रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा भोजपुर, रोहतास, बक्सर, भभुआ और अरवल की जमीन पर बारिश हुई.