बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुशखबरी! बिहार के सभी जिलों में पहुंच गया मानसून, आपके जिले में कब होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Monsoon News

Bihar Monsoon News : बिहार में मानसून प्रवेश कर चुका है. सभी जिलों में बारिश दस्तक दे चुकी है या फिर देने वाली है. इसका असर मौसम पर पड़ रहा है. गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
बिहार में प्रवेश किया मानसून (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 8:59 PM IST

पटना : पिछले 15 जून से मानसून के बिहार पहुंचने की खबरों के बीच मानसून आखिरकार पूरे बिहार में प्रवेश कर चुका है. कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मानसून के पहुंचने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, किसान भी मानसून की बारिश से काफी खुश हैं. हालांकि अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां बारिश का इंतजार हो रहा है.

बिहार के सभी जिलों में पहुंचा मानसून : वैशाली और पटना में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. यहां तेज हवाओं और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं. यहां भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

15 जिलों के लिए यलो अलर्ट: कैमूर, रोहतास, अररिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधुबनी और जहानाबाद में भी यलो अलर्ट जारी किया गया था. यहां भी कई इलाकों में खूब झमाझम बारिश हुई है. बारिश को देखकर किसान खेतों में पहुंच गए हैं. गर्मी का आलम ये है कि अधिकतम तापामन 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि अभी भी कई इलाकों में उमस है. जिसके चलते गर्मी है. उमस के चलते जल्दी बारिश होने का अनुमान है.

वज्रपात से बचें: बिहार में वज्रपात से लगातार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अलर्ट पर सभी निवासियों को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. बिजली गिरे तो छिपने के लिए पेड़ों का सहारा न लें. किसी पक्के मकान की शरण लें और हो सके तो बाहर तब तक न निकलें जब तक गरज सुनाई देती रहती है. चेतावनियों को नजरअंदाज न करें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details