पटना : बिहार के ज्यादातर जिलों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. हीट वेव से कई स्थानों पर लोगों की जान भी जा रही है. इस बीच प्रदेश में मॉनसून की एंट्री भी हो चुकी है. हालांकि इसके सक्रिय होने में अभी कुछ वक्त लगेगा. मतलब लोगों को फिलहाल गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा.
बिहार में प्रवेश कर चुका है मॉनसून :मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मानसून की हवा प्रदेश के किशनगंज और अररिया जिले के कुछ क्षेत्रों में कमजोर गति से प्रवेश दिखा है. लेकिन इसके सक्रिय होने में तीन से चार दिनों का वक्त लगेगा. 20 जून के बाद राज्य में पूरी तरह से मॉनसून सक्रिय हो जाएगा.
जमकर होगी बारिश : मौसम विभाग के अनुसार, जून और जुलाई में तो ज्यादा बारिश नहीं होगी, लेकिन अगस्त और सितंबर महीने में जमकर बदरा बरसेगा. कहा तो यह भी जा रहा है कि सामान्य से इसबार ज्यादा बारिश होगी. यह शुभ संकेत हैं.
सामान्य से ज्यादा बारिश के अनुमान :अगर पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड देखें तो ज्यादातर समय सामान्य से कम बारिश ही हुई है. मात्र 3 साल ऐसे हुए हैं कि सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. अगर इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होती है तो इसका लाभ किसानों को मिलेगा. खैर यह तो बाद में पता चलेगा कि इस वर्ष बिहार में मॉनसून के दौरान कितनी मिलीमीटर बारिश हुई.