बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में चिलचिलाती गर्मी, अगले 48 घंटे तक बारिश के आसार नहीं, चलेगा हीट वेव - Bihar Weather Update

Heat Wave In Bihar : बिहार में एक बार फिर से गर्मी बढ़ गई है. लोग इससे परेशान हो रहे हैं. इधर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल अगले 48 घंटे तक राहत मिलने वाली नहीं है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में चिलचिलाती गर्मी
बिहार में चिलचिलाती गर्मी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 6:18 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 6:27 PM IST

पटना :बिहार में एक बार फिर से चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. अधिकतम तापमान एक बार फिर से 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच चला गया है. आज शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम विश्लेषक एसके सुमन ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुरूप तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में और चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. बिहार का खास करके दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान बना हुआ है. बाकी जगहों पर भी हीट वेव और वार्म नाइट का कंडीशन बना हुआ है.

अगले 48 घंटे में बारिश के आसार नहीं :मौसम विश्लेषण एसके सुमन ने बताया कि हीट वेव के समय अधिकतम तापमान, सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहता है. वार्म नाइट के समय न्यूनतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक बना रहता है. न्यूनतम तापमान भी अगले 48 घंटे में तीन से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ने का पूर्वानुमान है. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में बारिश की स्थिति नहीं बन रही है.

''हीट वेव की स्थिति बनी हुई है और पटना में भी हीट वेव का कंडीशन बना हुआ है. ऐसे में लोगों को सलाह है कि दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच सनलाइट के डायरेक्टर संपर्क में आने से बचें. दक्षिण पश्चिम मानसून आने में थोड़ा विलंब हो सकता है क्योंकि हवा की दिशा यही बता रही है. बिहार के उत्तर पूर्व हिस्से में हल्की बूंदाबांदी की घटनाक्रम देखने को मिल सकती है लेकिन पूरा दक्षिण बिहार और उत्तर पश्चिम बिहार में हीट वेव का कंडीशन देखा जा रहा है.''- एसके सुमन, मौसम विश्लेषण

: पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अभी के समय लोगों में स्किन इचिंग, स्किन पर लाल धब्बे, डायरिया, पेटदर्द, जी मचलना, सिर दर्द इत्यादि की समस्याएं बढ़ी हुई है. इसका प्रमुख वजह है कि अत्यधिक पसीना के कारण शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो रही है और लोग बीमार पड़ रहे हैं.

''इस समय जरूरी है कि लोग अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें और इसके लिए प्रचुर मात्रा में पानी पिएं. मौसमी फलों का जूस पिएं. अधिक पसीना हो तो ओआरएस का घोल पिएं. ढीले ढाले सूती वस्त्र पहनें. अत्यधिक देर धूप में ना रहें और बेवजह धूप में निकलने से बचें.''- डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी, वरिष्ठ चिकित्सक

ये भी पढ़ें :-

Bihar Heatwave Live Updates: बिहार में जानलेवा गर्मी, हीट स्ट्रोक से अब तक 94 मौतें, जानें सभी जिलों का हाल - Heatwave Deaths Bihar

पटना के नदौल स्टेशन पर हीट स्ट्रोक से दो रेल यात्री की मौत, उल्टी और पेट दर्द कहकर हो गये बेहोश - Bihar Weather Update

गर्मी में किडनी पेशेंट भूलकर भी ना पिएं ज्यादा पानी, AC का इस्तेमाल करने के समय भी बरतें खास सावधानी - problems of kidney patients

Last Updated : Jun 8, 2024, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details