पटना : बिहार में मौसम विभागने बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 4 जिलों के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश होगी. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
बिहार के 4 जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी : बक्सर, कैमूर, रोहतास, बेगूसराय में यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां अगले 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. जबकि इससे पहले गया, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद और नवादा जिले के कुछ भागों में रात 8 बजे तक बारिस के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना जताई गई थी.
बिहार की नदियों में बाढ़: बता दें कि पिछले कई दिनों से बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से बारिश की खबरें आ रही हैं. बिहार में गंगा का जलस्तर में कमी देखने को मिलने लगी है. हालांकि दूसरी सहायक नदियों में उफान देखा जा रहा है. बारिश की वजह से हालात और बिगड़ रहे हैं.