पटनाःबहुत जल्द बिहार में मानसून का आगमन होने वाला है. इसका असर देखने को मिल रहा है. प्री मानसून के कारण लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य में बारिश को लेकर अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें 22 से 28 मई तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है.
24 को कुछ इलाकों में गर्मीः 23 मई को बिहार के सभी जिलों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. हालांकि 24 मई को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. उत्तर-मध्य बिहार, दक्षिण-मध्य बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावे अन्य इलाकों में बारिश की संभावना है.
तीन दिनों तक झमाझम बारिशः 25 मई को दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व का इलाका गर्म रहेगा. इन जिलों में गर्मी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान भी जारी किया है. 24 मई से अगले 72 घंटे तक राज्य के कुछ इलाकों में तापमान में वृद्धि होगी. 26, 27 और 28 मई को पूरे राज्य के जिलों में बारिश की संभावना है. यानि अगले 7 दिनों तक बिहार में मौसम सुहावना होने वाला है.
कहां पहुंचा मानसूनः मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 22 मई 2024 को दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन, बंगाल की दक्षिण खाड़ी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. हरियाणा के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से पूर्व-पश्चिम गर्त उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर कम चिह्नित हो गया है.
यह भी पढ़ेंःपटना में भीषण गर्मी में ट्रेन का सफर बना मुसीबत, 10 से 12 घंटा लेट चल रही कई ट्रेन - Indian Railways