पटना: बिहार के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पटना सहित प्रदेश के26 जिलों में हल्की आंधी के साथ बारिशके आसार हैं. वहीं कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर लोगों को येलो अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षित रहने की अपील की है. बता दें कि पंजाब में उठे पश्चिमी विक्षोभ का व्यापक प्रभाव बिहार पर दिखाई देने लगा है.
प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार: आज रविवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश की रिमझिम फुहार देखने को मिल रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग की मानें तो 4 मार्च तक के लिए प्रदेश में बारिश का अलर्ट है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज रविवार को पश्चिम और मध्य बिहार के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में बारिश हो सकती है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. दूसरी ओर पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में हल्की बारिश हो सकती है. इन इलाकों में वज्रपात की संभावना है.
साइक्लोन की वजह से बढ़ेगी ठंड:बता दें कि साइक्लोन की वजह से पटना के अधिकतम तापमान में लगभग 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं आज रविवार को अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना है. बादल छाने से न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट के आसार है.