बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुशखबरी! आज से बदलेगा बिहार का मौसम, इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल, जान लें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update

RAIN IN BIHAR: बिहार में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. दो दिनों तक राज्य में झमाझम बारिश की संभावना जतायी है. बंगाल की खाड़ी में दबाव के कारण बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 19, 2024, 10:06 AM IST

पटनाः बिहार में मानसून कमजोर पड़ने से मौसम बदल रहा है. लोगों को उमस भरी गर्मी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों के रिए खुशखबरी जारी किया है. मौसम विभाग ने 19 से 21 जुलाई तक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से बंगाल की खाड़ी में दबाव कम होने के कारण असर दिखेगा. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है.

बिहार मौसम अपडेटः मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से पूर्वानुमान के अनुसार 19 जुलाई यानी आज शुक्रवार को बारिश की संभावना है. 19 जुलाई से 21 जुलाई बारिश की संभावना बनी रहेगी. शनिवार यानी 20 जुलाई को राज्य के 8 जिलों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान है. वहीं दूसरी ओर गर्मी का सितम भी देखने को मिलेगा. पश्चिम-पूर्वी चंपारण के साथ-साथ शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल और सीतामढ़ी में गर्मी परेशानी बढ़ सकती है.

तापमान में बढ़ोतीः गुरुवार को बिहार का मौसम गर्म रहा हालांकि पटना हल्की बूंदा-बांदी हुई है. पिछले 72 घंटों के दौरान राज्य के तापमान में बढ़ोतरी देखने मिल रही है. आगे भी तापमान बढ़ने की संभावना जतायी गयी है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई है. राज्य में 161.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन मात्र 300 मिमी बारिश हुई.

इन जिलों में बढ़े तापमानः गुरुवार को राज्य के अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की वृद्ध दर्ज की गयी. पूरे राज्य की तापमान की बात करें तो यह 37.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे गर्म जिला बक्सर रहा. यहां का तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अन्य जिलों में गर्मी महसूस की गयी. लोग एक बार फिर बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःबिहार में वज्रपात का कहर, हर घंटे एक की मौत, चौकाने वाला है बीते 24 घंटे का आंकड़ा, अलर्ट जारी - Lightning In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details