पटनाः मौसम विभाग केंद्र पटना ने बिहार में मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले 5 दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गई है. इन 5 दिनों तक बिहार के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
इन जिलों में बारिश की उम्मीदः 18 से 19 मई तक सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, वैशाली समस्तीपुर और कटिहार में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. 19 से 20 मई तक पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, सिवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली, सारण में बारिश की उम्मीद है.
50 प्रतिशत बारिश की संभावनाः इसके साथ ही 20 से 21 मई तक पूरे बिहार में बारिश की संभावना जतायी गई है. 21 से 22 मई तक बिहार के कुछ जिलों जिसमें बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर को छोड़कर अन्य जिलों में 50 प्रतिशत बारिश की संभावना जतायी गई है.
इन जिलों में ज्यादा बारिशः 3 से 24 मई के बीच पूरे बिहार में बारिश की संभावना जतायी गई है लेकिन कुछ जिलों में ज्यादा बारिश की संभावना है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई शामिल है. इन जिलों में 75 प्रतिशत बारिश की संभावना है.
कुछ जिलों में लू चलने की संभावनाः मौसम विभाग ने जहां कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं कुछ जिलों में लू को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 18 से 20 मई तक बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में लू चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दिन कुछ जिलों में बारिश की भी हो सकती है.
हवा के झोंकें के साथ बारिशः 20 से 21 मई तक पूरे बिहार में झोंकें के साथ तेज हवा और बारिश की संभावना जतायी गई है. बक्सर, भोजपुर, पटना, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 21 से 22 मई तक पूरे बिरार में झोंकें के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ेंःआ गई अच्छी खबर! इस दिन से होगी बिहार में झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत - Rain In Bihar