पटनाःबिहार में मानसूनके कारण मौसम बदल रहा है. रुक रुककर हो रही बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत है तो वहीं दूसरी ओर परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. इधर मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के 8 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना जतायी है. इसमें किशनगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिला शामिल है.
लगातार हो रही बारिशः मंगलवार के लिए सीतामढ़ी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और किशनगंज में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में मानसून के कारण लगातार बारिश हो रही है. बीते शनिवार से रविवार तक राज्य के 17 जिलों में रुक रुककर बारिश होती रही है. बीते 24 घंटे में 23 एमएम बारिश हुई है. बांका के शंभूगंज में 19.6 एमएम बारिश हुई है. रविवार को पटना में 0.6 एमएम बारिश हुई.
वज्रपात से अब तक कितनी मौत? : बिहार में वज्रपात से बीते 24 घंटे के अंदर 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. जुलाई महीने में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. 1 जुलाई को औरंगाबाद में 2, बक्सर में 1, भोजपुर में 1, रोहतास में 1, भागलपुर में 1 और दरभंगा में 1 व्यक्ति की मौत हुई थी. 3 जुलाई को भागलपुर में एक, पूर्वी चंपारण में एक, दरभंगा में एक और नवादा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. 6 जुलाई को जहानाबाद में 3, मधेपुरा में 2, पूर्वी चम्पारण में 1, रोहतास में 1, सारण में 1 एवं सुपौल में 1 व्यक्ति की मौत हुई थी.