बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के इन 8 शहरों में कहर बनकर टूटेगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, रहें सावधान - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

मौसम विभाग ने बिहार के 8 शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन शहरों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और भारी बारिश की संभावना जतायी है. बीते 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा बांका के शंभूगंज में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज किया गया है. पढ़ें मौसम विभाग का अपडेट.

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 8, 2024, 8:34 AM IST

पटनाःबिहार में मानसूनके कारण मौसम बदल रहा है. रुक रुककर हो रही बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत है तो वहीं दूसरी ओर परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. इधर मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के 8 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना जतायी है. इसमें किशनगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिला शामिल है.

लगातार हो रही बारिशः मंगलवार के लिए सीतामढ़ी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और किशनगंज में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में मानसून के कारण लगातार बारिश हो रही है. बीते शनिवार से रविवार तक राज्य के 17 जिलों में रुक रुककर बारिश होती रही है. बीते 24 घंटे में 23 एमएम बारिश हुई है. बांका के शंभूगंज में 19.6 एमएम बारिश हुई है. रविवार को पटना में 0.6 एमएम बारिश हुई.

वज्रपात से अब तक कितनी मौत? : बिहार में वज्रपात से बीते 24 घंटे के अंदर 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. जुलाई महीने में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. 1 जुलाई को औरंगाबाद में 2, बक्सर में 1, भोजपुर में 1, रोहतास में 1, भागलपुर में 1 और दरभंगा में 1 व्यक्ति की मौत हुई थी. 3 जुलाई को भागलपुर में एक, पूर्वी चंपारण में एक, दरभंगा में एक और नवादा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. 6 जुलाई को जहानाबाद में 3, मधेपुरा में 2, पूर्वी चम्पारण में 1, रोहतास में 1, सारण में 1 एवं सुपौल में 1 व्यक्ति की मौत हुई थी.

बारिश के कारण उफान पर नदियांः बिहार और नेपाल में हो रही बारिश के कारण नदियां भी उफान पर है. बिहार के नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी के आसपास के इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है. इस कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. बिहार में गंगा, कोसी, गंडक सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. उत्तर बिहार के साथ साथ अन्य इलाकों में नदी का पानी गांव में घुस गया है जिससे बाढ़ जैसी हालात है.

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम : बिहार में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे को लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार के 8 जिलों बारिश का अनुमान है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान घरों से निकलने से बचे. बिहार में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री रहने का अनुमान है. दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक रुककर बारिश होगी.

यह भी पढ़ेंः24 घंटे में वज्रपात से 10 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया शोक, चार लाख अनुग्रह राशि देने के निर्देश - Death due to lightning in Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details