बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 26, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Jun 26, 2024, 10:53 AM IST

ETV Bharat / state

बिहार के 19 जिलों में खूब होगी बारिश, ठनका से रहें सावधान, पढ़ लीजिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar weather update

Rain In Bihar: आप अपना छाता तैयार कर लीजिए, क्योंकि बहुत जल्द आपके जिले में मूसलाधार बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने बिहार के 38 जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. 19 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (Etv Bharat)

पटनाःबिहार में मानसून सक्रिय हो गया है. बहुत जल्द लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने पूरे बिहार में बारिश की संभावना जतायी है. वहीं 19 जिलों भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के लिए ऑरेंज और दक्षिण बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बारिशःराज्य के सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण जिले में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि सुपौल, मधुबनी, गोपालगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बुधवार को बारिश की संभावनाःमौसम विभाग के अनुसार पटना, सिवान, सीतामढ़ी, बक्सर, किशनगंज, शेखपुरा, सुपौल, सिवान, मधुबनी, लखीसराय ,पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण और रोहतास में बुधवार को झमाझम बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवा, गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.

तापमान में गिरावटः मानसून सक्रिय होने के कारण बिहार के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 5 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें 30 जून तक जिले में बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 35 से 36 और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री दर्ज किया गया है.

अगले 5 दिनों का मौसमः 26 जून को राज्य में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेस्लियस दर्ज किया जाएगा. 27 जून को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27, 28 जून को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 29, 29 जून को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 वहीं 30 जून को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ेंःबिहार में कहर बरपा रही आकाशीय बिजली, 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से झुलसे - Lightning In Bihar

Last Updated : Jun 26, 2024, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details