पटना: एक बार फिर से बिहार में मानसून सक्रिय हो रहा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने बिहार के 8 जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 8 जिलों में शनिवार को भारी बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की है. कई स्थानों पर बारिश का चार जिलों में यलो तो चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
8 जिलों में बरसेंगे बदरा: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार लखीसराय, सहरसा औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया और कटिहार में झमझम बारिश होगी. इसके लिए मौसम विभाग ने लखीसराय, सहरसा औरंगाबाद,अरवल में यलो अलर्ट तो भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया और कटिहार में औरेंज अलर्ट जारी किया है.
30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा: यहां मौसम विभाग ने बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की है. कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक इन आठ जिलों में रूक-रूककर बारिश होती रहेगी. वहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलने के आसार है.
इस मानसून कितनी हुई बारिश: बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बारिश में कमी देखने को मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार इस साल मानसून के दौरान प्रदेश में सामान्य से 29 फीसद बारिश में कमी दर्ज की गई है. यहां 432.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन सिर्फ 308.5 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है.