पटना :बिहार में बारिश के साथ वज्रपात लगातार कहर बरपा रहा है. हर रोज लोगों की मौत हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र का कहनै है कि राज्य के 8 जिलों में रात 12 बजे तक बारिश और वज्रपात की संभावना है.
बिहार में 8 जिलों के लिए अलर्ट : जिन आठ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उसमें से 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट है. वहीं एक जिला भोजपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है उनमें सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और बक्सर जिला शामिल है.
पक्के मकान में शरण लें :मौसम विभाग की मानें तो सीमांचल के क्षेत्रों में बारिश और ठनका कहर बरपा सकता है. ऐसे में विभाग का कहना है कि लोग अपने घर में ही सुरक्षित रहें. अगर बहुत आवश्यक ना हो तो घर से बाहर बिल्कुल ना निकलें. यही नहीं अगर बारिश या बिजली चमकने के दौरान कहीं फंस गए हैं, तो जल्द से जल्द पक्के मकान में शरण लें. बड़े पेड़ और ट्रांसफर्मर के नीचे बिल्कुल खड़े ना हों.