पटना :बिहार के लोगों को गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने जा रही है. कई जिलों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहीं सीमांचल क्षेत्र में हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन दक्षिण बिहार हीट वेव की पूरी तरह चपेट में है. दक्षिण बिहार और उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य बिहार के क्षेत्र में हीट वेव और हॉट एंड ह्यूमिड कंडीशन बना हुआ है.
बिहार में हीट वेव : बिहार में 7 जून से हीट वेव चल रहा है और लगातार नौवें दिन आज शनिवार को हीट वेव का कंडीशन बना हुआ है. औरंगाबाद, अरवल के जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट है. जबकि पटना छपरा सिवान जैसे जिलों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया है कि राज्य के दक्षिणी हिस्सों में हीट वेव का कंडीशन बना हुआ है.
''कैमूर, औरंगाबाद, गया जैसे दक्षिण बिहार के जिलों में हीट वेव की स्थिति है और रेड अलर्ट जारी किया गया है. कल रविवार से ऑरेंज अलर्ट है और परसों सोमवार से येलो अलर्ट रखा गया है. अगले 4 दिनों के बाद थोड़ी राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि 18 जून से मानसून की सक्रियता राज्य के उत्तरी हिस्सों में बढ़ेगी.''- आशीष कुमार, मौसम वैज्ञानिक
जमकर बरसेगा बदरा :वर्तमान समय में साउथ ईस्टर्न पार्ट में गर्म हवा चल रही है जिसकी वजह से हीट वेव और गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है. अगले 4 से 5 दिनों तक राज्य में बारिश के लिए अनुकूल स्थिति बन रही है और इसी कारण 4 दिन बाद बारिश होने की संभावना है. मानसून में सामान्य अथवा सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप जून और जुलाई के महीने में सामान्य से मानसून की बारिश कम होगी, लेकिन अगस्त और सितंबर महीने में सामान्य से अधिक बारिश होगी और पूरे मानसून अवधि के दौरान सामान्य अथवा सामान्य से अधिक बारिश होगी.