पटना : बिहार के आठ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र का कहना है कि अगले एक से तीन घंटे तक इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान हवा चलेगी. साथ ही वज्रपात की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
बिहार में पांच जिलों के लिए अलर्ट : जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें गया, सहरसा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, सुपौल और औरंगाबाद जिला शामिल हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन घंटे काफी अहम हैं. लोग अपने घरों में रहें तो बेहतर है. कोई बहुत जरूरी काम ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलें.
30 जिलों में बढ़ा है तापमान : अगर गौर से देखा जाए तो राज्य के 8 जिलों में पिछले 24 घंटों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसमें मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, जमुई, बांका, अरवल, सासाराम, अररिया जिला शामिल है. इसके अलावा 30 जिलों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी के पुपरी में दर्ज किया गया. यहां का तापमान 38.8 डिग्री (C) दर्ज किया गया.