पटनाःबिहार का मौसम बदल रहा है. आमतौर पर नवंबर का महीना शुरू होते ही उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इसबार यह आगे खींचता जा रहा है. फिलहाल बिहार का मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन सुबह के समय सिहरन जरूर महसूस हो रही है. गुलाबी ठंड से मौसम सुहाना हो जाता है. ऐसा लगता है सर्दी की शुरुआत हो गयी है लेकिन धूप निकलने के बाद गर्मी का अहसास होता है.
इस तरह बढ़ेगी ठंडः ठंड के लेट होने से कई कारण हैं. मौसम विज्ञान केंद्र का मानना है कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का अभाव है. वैज्ञानिक एसके पटेल का मानना है कि ठंड तभी आएगी जब पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फवारी हो. पहाड़ों से चलने वाली उत्तर-पश्चिमी हवा ही बिहार में ठंड लाती है.
बिहार में बारिशः बिहार का अधिकतम तापमान 30 से 32 और न्यूनतम 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
कोहरे के कारण विजिबिलिटी कमः फिलहाल बिहार में सुबह के वक्त कोहरा छाए रहता है. विजिबिलिटी कम होने से आवागमन प्रभावित होता है. राज्य के कई जिलों में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ गया है. इसमें राजधानी पटना समेत हाजीपुर, गया, मुजफ्फरपुर शामिल है. पिछले दिनों हाजीपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर पाया गया था. दिवाली के बाद कई जिलों में वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ दाता है.
यह भी पढ़ेंःछठ पूजा से पहले ठंड की दस्तक, प्रदूषण बढ़ने से इन जिलों की हवा हुई जहरीली