बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज इन 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश! मौसम विभाग का येलो अलर्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Bihar Monsoon Update: मौसम विज्ञान केंद्र पटना में बिहार के 22 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मानसून की विदाई को लेकर मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 6:56 AM IST

पटनाः बिहार में मानसून की विदाई को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राज्य के 22 जिलों में बारिश को लेकर संभावना जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार की दोपहर तक इन जिलों में झमाझम बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन के आसार हैं. इन 22 जिलों में येलो अलर्ट है.

बिहार में बारिशः बारिश वाले 22 जिलों में जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और दरभंगा शामिल है. इन जिलों में तेज गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना होगी.

तापमान में गिरावटःमौसम में बदलाव के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिली. अररिया का फारबिसगंज शहर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावे मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सुपौल, सहरसा के अगवनपुर, नवादा, पूर्णिया और किशनगंज जिले के तापमान में कोई गिरावट नहीं आयी.

रोहतास सबसे ठंडाः अन्य जिलों में तापमान में कमी आयी है. सबसे ठंडा शहर रोहतास का डेहरी रहा. यहां का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. सासाराम, बक्सर, गया, नालंदा, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, वैशाली, पटना, जीरादेही, गोपालगंज, मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण आदि जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.

27 प्रतिशत कम बारिशः मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इसबार मानसून की एंट्री 4 दिनों की देरी से हुई थी. हालांकि इस बार अनुमान था कि सामान्य से ज्यादा बारिश होगी लेकिन सामान्य से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई. इससे निराशा हाथ लगी. अब मानसून विदा होने वाला है. इसको लेकर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ेंःकल और परसो बिहार में होगी झमाझम बारिश, जानें क्या है मौसम का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details