पटना :बिहार में मौसम ने करवट ली है. विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है. इस बीच पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने राज्य के चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया.
बिहार के 4 जिलों के लिए अलर्ट : मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है, उनमें पूर्व चंपारण, भागलपुर, मुंगेर और शिवहर जिला शामिल है.
आम लोगों और किसानों से अपील :मौसम विज्ञान केन्द्र पटना का कहना है कि शाम सवा 5 बजे तक इन जिलों में बारिश की संभावना है. ऐसे में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. जब मौसम सामान्य हो जाए तभी बाहर निकलें. किसानों से भी कहा गया है कि खेत में जाने के लिए मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.
पक्के मकान में शरण लें :मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सलाह भी दी है कि अगर कहीं बारिश के दौरान फंस जाएं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें. बड़े पेड़ और ट्रांसफर्मर के नीचे नहीं खड़े हों. इससे परेशानी बढ़ सकती है. बड़ा हादसा भी हो सकता है.