पटनाःबीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा में परसेंटाइल और नॉर्मलाइजेशन लागू करने जा रही है. इसको लेकर छात्र नेता विरोध जताना शुरू कर दिए हैं. बिहार छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तर्ज पर आयोग परीक्षा ले. किसी भी प्रकार से परसेंटाइल और नॉर्मलाइजेशन स्वीकार नहीं होगा. कहा कि अलग-अलग प्रश्न पत्र के सेट तैयार होंगे तो धांधली और बढ़ेगी. इसे रोकना है कि पूर्व में पेपर लीकमामले में मुख्य अभियुक्त पर कार्रवाई करे.
यूपीएससी की तर्ज पर हो परीक्षाः दिलीप कुमार ने कहा कि बीपीएससी कह रही है कि पेपर लीक रोकने के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र के सेट तैयार किया जा रहे हैं. हमारी मांग यही है कि जब एक शिफ्ट में परीक्षा हो रही है तो प्रश्न पत्र का एक ही सेट उपलब्ध हो. अलग-अलग प्रश्न पत्र के सेट होंगे तो कोई प्रश्न पत्र का सेट आसान होगा और कोई कठिन होगा. इस प्रक्रिया में कई बार अधिक अंक आने पर भी अंक कम हो जाता है. छात्र नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं.
"यूपीएससी एक सेट के पेपर से पूरे देश में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करा लेती है. लेकिन बीपीएससी को सिर्फ बिहार में ही एक सेट की पेपर से परीक्षा कराने में कहां कठिनाई हो रही है. किसी भी तरह से परसेंटाइल और नॉर्मलाइजेशन स्वीकार नहीं होगा. इसके लिए हमलो आंदोलन करेंगे."-दिलीप कुमार, छात्र नेता
कुछ शिक्षकों ने छात्र के सपने बेचेः छात्र नेता दिलीप ने कहा कि पटना के कुछ स्वघोषित बड़े शिक्षक हैं जो ग्रुप डी की परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. कुछ यूट्यूबर शिक्षक हैं. बीपीएससी ने बीते दिनों आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षकों की एक बैठक की. इसमें वे शिक्षक भी शामिल रहे जो नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल का विरोध करते थे. बैठक के बाद छात्रों अभ्यर्थियों के सपनों को बेच दिए और इसका समर्थन करने लगे.