बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में नदियों का जल स्तर बढ़ने से कई गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट - Bihar Flood

Flood In Patna:बिहार में जोरदार बारिश के बाद मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न नदियां उफान पर है. बिहार झारखंड के सीमा पर स्थित घोड़ाबांध के टूटने से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी के किनारे कई गांव बसे हुए हैं. बाढ़ के हालात देखते हुए प्रशासनिक अ‍मला भी अलर्ट हो गया है.

नालंदा में टूटा तटबंध
नालंदा में टूटा तटबंध (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 4:37 PM IST

बिहार में नदियां उफान पर (ETV BHARAT)

पटना: पिछले कई दिनों से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. जिस वजह से गंगा समेत सभी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. बिहार झारखंड के सीमा पर स्थित घोड़ाबांध के टूटने से मोरहर, दरधा, कररूआ, भुतही और पुनपुन नदी में नदियां उफान पर है.ऐसे में आसपास की सभी नदियों में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने नदियों के किनार पर रहने वाले लोगों के लिए हाई अलर्ट किया है.

नदी किनारे गांव पर खतरा बढ़ा:मसौढ़ी अनुमंडल के मोरहर, दरधा, कररूआ, भुतही एवं पुनपुन नदी में नदियां उफान पर है. जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है. जिसको लेकर सभी बराज के फाटक खोलने की निर्देश दिए गए हैं और सभी पदाधिकारी को लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं आसपास के लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैंं. इसके अलावा बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है.

"संभावित बाढ़ को देखते हुए नदियों के किनारे पर रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सभी पदाधिकारी को मॉनिटरिंग करने और हाई अलर्ट पर रखा गया है."-अमित कुमार पटेल, एसडीएम मसौढ़ी

नदी का बढ़ा जलस्तर (ETV BHARAT)

पूरे राज्य में बरसेगा बदराः 5 से 6 अगस्त तक उत्तर बिहार, पश्चिम चंपारण, कोसी सीमांचल आदि क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 6 से 7 अगस्त तक पूरे राज्य में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अर्लट जारी किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इस दिन लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है.

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में मानसून का असर दिख रहा है. जिसकी वजह से आज 30 जून और कल 1 जुलाई को पटना सहित कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने पश्विम चंपारण जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं अरवल, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण के अनेक स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है.

8 अगस्त से बदलेगा मौसमः 7 से 8 अगस्त तक एक बार फिर मौसम में बदलाव दिखने वाला है. इस दिन मात्र तीन जिला गया, नवादा और बांका में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों के लिए राहत की खबर है. ठीक इसी तरह 8 से 9 अगस्त तक भी है. भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा आदि जिलों के लिए येलो अलर्ट है.

ये भी पढ़ें

बिहार में गंगा का जलस्तर बढ़ा, कोसी-गंडक, बागमती और कमला बलान कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर

-समस्तीपुर में अचानक बढ़े जलस्तर से बहा सड़क डायवर्सन, दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा - Flood In Samastipur

खतरे के निशान से ऊपर कोसी-बागमती और कमला बलान समेत अन्य नदियां, गंगा का जलस्तर भी बढ़ा - Bihar Flood

बिहार में मानसून की सक्रियता के बाद गंगा समेत सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा, अभी खतरे के निशान से नीचे वाटर लेवल - Bihar Rivers Water Level

ABOUT THE AUTHOR

...view details