पटना : कल रक्षा बंधन है और बिहार के पश्चिमी इलाकों में घनघोर बारिश होगी. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार उत्तर पश्चिमी बिहार में घनघोर बारिश होगी तो वहीं दक्षिण पश्चिम बिहार में थोड़ी कम धारदार बारिश होगी. इसके लिए मौसम विभाग ने पहले से ही चेतावनी दे दी है.
बिहार के इन जिलों में बारिश: बता दें कि 18 अगस्त को बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश होगी. जिसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में जोरदार बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में वज्रपात की भी चेतावनी है. इन जिलों के अलावा अन्य जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं है.
रक्षाबंधन के दिन रहें सावधान : 19 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन पश्चिम और दक्षिण बिहार के 11 जिलों में धुआंधार बारिश होगी. इसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, इस दिन यहां पर खूब घनघोर बारिश होगी. वहीं भोजपुर, बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर में थोड़ी उपरोक्त जिलों से कम बारिश होगी. शेष बिहार के जिलों में छिटपुट बारिश का असर रहेगा.