पटना : शिक्षा विभाग में एक बार फिर से छुट्टी के मौके पर कार्यालय खोले जाने का मामला सामने आया है. हिंदुओं का बड़ा त्योहार होली 25 और 26 मार्च को मनाई जा रही है, जबकि 29 मार्च को गुड फ्राइडे है. लेकिन इसी दौरान शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद नया स्पष्ट कर दिया है कि 25 मार्च से 30 मार्च तक प्रदेश के सभी प्रशिक्षण केंद्र, जैसे की CTE, DIET, PTEC और BITE खुले रहेंगे और शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य चलेगा.
होली की छुट्टी में प्रशिक्षण: राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ''25 मार्च से 30 मार्च तक प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्य संचालित किया जाना है. ऐसे में इस दौरान पर्व त्योहार को देखते हुए व्हाट्सएप पर छुट्टी के अलग-अलग लेटर चल रहे हैं.'' उन्होंने पत्र में कहा है कि ''प्रशिक्षण कार्य से जुड़े सभी प्रकार के कर्मचारी, अधिकारी और एजेंसी 25 मार्च से 30 मार्च तक उपस्थित रहकर प्रशिक्षण कार्यक्रम के निर्बाध संचालन का दायित्व पूरा करेंगे.''