पटना:केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवंभारतीय जनता पार्टीके वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने विपक्ष के बयान पर कहा कि अब महागठबंधन ब्लैक होल में चला गया है. पहले वो सब हमारे खिलाफ थे. अब एक दूसरे के खिलाफ हो गए. उन्होंने कहा कि बिहार में इस साल होने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी.
विपक्ष को बजट देखने का नजरिया अलग: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष को अगर बजट में बिहार नहीं दिख रहा है तो ये उनका नजरिया है. अगर उन्हें नहीं दिख रहा है तो जनता भी उन्हें नहीं देखेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 के विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए एक ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया गया है.
केंद्र सरकार ने पेश किया ऐतिहासिक बजट : दरअसल, सोमवार को बीआईए भवन में आयोजित बजट परिचर्चा और बाद में पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार मोदी सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकसित भारत और उन्नत बिहार का सपना बजट से साकार होगा.
सरकार विजन से साथ कर रही काम:केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव देश में फ्यूचर तकनीक और मेडिकल के विकास को देखते हुए नए आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाना, मेडिकल के यूजी और पीजी के 10 हजार सीटें बढ़ाना और आने वाले पांच सालों में 75 हजार सीटें बढ़ाना. यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि यह सरकार लंबे विजन के साथ काम कर रही है.
"यदि विपक्ष को बजट में कुछ भी सकारात्मक नहीं दिखता तो जनता भी उन्हें अनदेखा करेगी. इंडिया ब्लॉक ब्लैक होल में चला गया है. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी."-भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री
मखाना बोर्ड से मिलेगी नयी रफ्तार:उन्होंने कहा कि इस बजट में विशेष रूप से जहां कृषि के लिए दलहन, कपास के क्षेत्र में तथा फलों और फूलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए जहां विशेष प्रावधान किए गए हैं, वहीं बिहार में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की बात की गई है और मखाना बोर्ड की भी बात की गई है.