बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ब्लैक होल में चला गया इंडिया गठबंधन', भूपेंद्र यादव बोले- 'पहले हमारे खिलाफ थे अब एक-दूसरे के खिलाफ' - BIHAR POLITICS

पटना में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्रीय बजट की आलोचना करने वाला इंडिया ब्लॉक 'ब्लैक होल' में चला गया है.

पटना में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
पटना में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2025, 7:49 PM IST

पटना:केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवंभारतीय जनता पार्टीके वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने विपक्ष के बयान पर कहा कि अब महागठबंधन ब्लैक होल में चला गया है. पहले वो सब हमारे खिलाफ थे. अब एक दूसरे के खिलाफ हो गए. उन्होंने कहा कि बिहार में इस साल होने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी.

विपक्ष को बजट देखने का नजरिया अलग: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विपक्ष को अगर बजट में बिहार नहीं दिख रहा है तो ये उनका नजरिया है. अगर उन्हें नहीं दिख रहा है तो जनता भी उन्हें नहीं देखेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 के विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए एक ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया गया है.

पटना में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना (ETV Bharat)

केंद्र सरकार ने पेश किया ऐतिहासिक बजट : दरअसल, सोमवार को बीआईए भवन में आयोजित बजट परिचर्चा और बाद में पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार मोदी सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकसित भारत और उन्नत बिहार का सपना बजट से साकार होगा.

सरकार विजन से साथ कर रही काम:केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव देश में फ्यूचर तकनीक और मेडिकल के विकास को देखते हुए नए आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ाना, मेडिकल के यूजी और पीजी के 10 हजार सीटें बढ़ाना और आने वाले पांच सालों में 75 हजार सीटें बढ़ाना. यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि यह सरकार लंबे विजन के साथ काम कर रही है.

बिहार बीजेपी नेता के साथ भूपेंद्र यादव (ETV Bharat)

"यदि विपक्ष को बजट में कुछ भी सकारात्मक नहीं दिखता तो जनता भी उन्हें अनदेखा करेगी. इंडिया ब्लॉक ब्लैक होल में चला गया है. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी."-भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री

मखाना बोर्ड से मिलेगी नयी रफ्तार:उन्होंने कहा कि इस बजट में विशेष रूप से जहां कृषि के लिए दलहन, कपास के क्षेत्र में तथा फलों और फूलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए जहां विशेष प्रावधान किए गए हैं, वहीं बिहार में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की बात की गई है और मखाना बोर्ड की भी बात की गई है.

डिप्टी सीएम से गुफ्तगू करते केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (ETV Bharat)

बजट में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विस्तार की बात: उन्होंने कहा कि बिहार में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विस्तार की बात की गई है और पिछले 10 सालों में जो बढ़िया कनेक्टिविटी देखते हैं, वह मोदी सरकार में किए गए कार्यों का परिणाम है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 80 के दशक में कंप्यूटर क्रांति, 2000 में डिजिटल क्रांति आई, लेकिन आने वाले 20 वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्रांति आने वाली है.

ये भी पढ़ें

बक्सर में मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनावी शंखनाद से पहले भिड़े पार्टी कार्यकर्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कराया शांत

'नीतीश बाबा अब जाएंगे नहीं, BJP वाले चाहें भी तो हटा नहीं सकते', प्रशांत किशोर ने एक साथ दोनों को लपेट लिया

राहुल गांधी ने बिहार को बनाया बैटलफील्ड! दलित, अति पिछड़ा और पिछड़ा वोट बैंक पर पार्टी की नजर

दिल्ली से पटना लौटे नीतीश कुमार, PM मोदी से नहीं हो सकी मुलाकात

दिल्ली हादसे की जांच हो और दोषियों को सजा मिले, अखिलेश प्रसाद सिंह बोले-'आखिर सरकार चुप क्यों?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details