कन्नौजः पड़ोसी राज्य बिहार की पलटू पॉलिटिक्स इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. कल यानी शनिवार को लालू प्रसाद यादव के पांच बार फोन करने के बावजूद बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा फोन न उठाए जाने की चर्चा ने सोशल मीडिया को हवा दे दी. रविवार को नीतीश कुमार राज्यपाल से मिले और इस्तीफा सौंप दिया. नीतीश कुमार शाम को बीजेपी के विधायकों के समर्थन से फिर शपथग्रहण करेंगे. नीतीश के इस्तीफे को लालू प्रसाद यादव के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि अब तेजस्वी को लेकर लालू प्रसाद यादव चिंतित हो सकते हैं. इस मामले पर कन्नौज पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपील की कि नीतीश कुमार अनुरोध है की इंडिया गठबंधन को मजबूत करें. इंडिया गठबंधन की शुरुआत की है तो उसमें रहकर इस महागठबंधन को मजबूत करें.
दरअसल, आपको बता दें कि कुछ माह पहले नीतीश कुमार ने इंडिया महागठबंधन से विपक्षी दलों को जोड़ने की मुहिम शुरू की थी. वह एक ही मंच पर कांग्रेस, टीएमसी, आप समेत कई दलों को लाने में कामयाब रहे थे. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह इंडिया महागठबंधन के संयोजक बन सकते हैं. हालांकि बाद में इस महागठबंधन की दो से अधिक बार हुई बैठकों में उन्हें संयोजक घोषित नहीं किया गया. इसी के बाद वह नाराज हो गए थे. बीते दिनों उन्होंने दिल्ली में जदयू की बैठक बुलाकर ललन सिंह से कमान अपने हाथ में ले ली थी. इसके बाद बीते दिनों उन्होंने अचानक राजद से दूरी बना ली. जब उनके एनडीए में शामिल होने की चर्चा होने लगी तो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें फोन किया. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि पांच बार फोन करने के बावजूद नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव का फोन नहीं उठाया. अब रविवार को उनके राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगने के बाद उनके इस्तीफे और फिर से शपथग्रहण की चर्चा शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि वह एनडीए का दामन थाम सकते हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने सुबह जदयू विधानमंडल की बैठक बुलाई है. इसके लिए सभी नेता पटना पहुंचना शुरू हो गए हैं. हालांकि थोड़ी देर बाद खबर सामने आई कि नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है और वह शाम को फिर से शपथग्रहण करेंगे. इस बार उनके साथ बीजेपी के विधायक भी साथ होंगे.
शिवपाल यादव बोले, इंडिया गठबंधन को मजबूत करें नीतीश कुमार
कन्नौज शनिवार को पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार से यही अनुरोध है की इंडिया गठबंधन को मजबूत करें. इंडिया गठबंधन की शुरुआत की थी तो वही पर रहकर इंडिया गठबंधन को मजबूत करें. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा को हटाने के लिए सभी पार्टी को एक हो जाना चाहिए.