बिहार

bihar

ETV Bharat / state

OMG! बिहार में 2 करोड़ 89 लाख का iPhone जब्त, आंध्र प्रदेश से नेपाल में खपाने की थी तैयारी - ROHTAS POLICE

बिहार में आईफोन चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है. रोहतास पुलिस ने 2 करोड़ 89 लाख के मोबाइल फोन जब्त की है.

Bihar Police Seized iphone
बिहार में आईफोन चोरी का बड़ा खुलासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2025, 7:15 AM IST

रोहतास: बिहार पुलिस ने रोहतास में 2 करोड़ 89 लाख का आईफोन जब्त की है. आंध्र प्रदेश से आईफोन की चोरी कर नेपाल खपाने की तैयारी थी. इतनी कीमत के फोन मिलने के बाद पुलिस भी हैरान है. तस्कर लग्जरी कार में फोन रखकर नेपाल ले जा रहे थे.

271 आईफोन जब्त:इस कार्रवाई की जानकारी रोहतास पुलिस सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने दी. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ ने बताया कि शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से दो करोड़ 89 लाख से अधिक के 271 आईफोन जब्त की है.

रोहतास पुलिस सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार (ETV Bharat)

"इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए चार लोग उत्तर प्रदेश के जौनपुर के हैं, जबकि एक बिहार के अररिया का रहने वाला है. ये सभी आंध्र प्रदेश से आईफोन चोरी कर नेपाल ले जा रहे थे."-दिलीप कुमार, एसडीपीओ

एसडीपीओ ने बताया किआंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के वेयर हाउस से ये लोग आईफोन मोबाइल चोरी कर नेपाल के काठमांडू ले जाने के प्लान में थे. ओडिशा, बिहार, यूपी के रास्ते नेपाल जा रहे थे. पुलिस को सूचना मिल गई थी. शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूपी नंबर की कार को रोककर तलाशी ली गयी तो खुलासा हुआ.

रोहतास पुलिस द्वारा जब्त कार (ETV Bharat)

बिहार-यूपी के चोर शामिल: गिरफ्तार लोगों की पहचान दीपचंद्र प्रजापति(27), सुनील कुमार(30), माया पटेल(28), बृजेश कुमार(26) के रूप में हुई है. ये सभी जौनपुर यूपी के हैं. इसके अलावे एक मिथिलेश ऋषिदेव(42) जो फारबिसगंज अररिया बिहार का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार इन सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद भी दे दी जान, बिहार में सिरफिरे बॉयफ्रेंड की खौफनाक कांड से सनसनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details