पटना:मंगलवार को पेट्रोल डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. कई जिलों में कीमत में उछाल आयी है. सबसे ज्यादा मुंगेर में पेट्रोल 72 पैसा महंगा हो गया है. 106.19 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. डीजल 67 पैसा महंगा हो गया है. 90.97 रुपए प्रति लीटर डीजल मिल रहा है. कई जिलों में कीमत बढ़ी है तो कहीं सस्ता हो गया है.
इन जिलों में बढ़ गए दाम: बिहार में पेट्रोल की कीमत इन जिलों में बढ़ गयी. इसमें अररिया 106.86, औरंगाबाद 106.83, बांका 106.41, बेगूसराय 105.18, भोजपुर 106.06, दरभंगा 106.04, जहानाबाद 105.79, जमुई 106.24, मधेपुरा 106.60, मधुबनी , 106.71, मुजफ्फरपुर 106.06, पटना 105.53, पूर्णिया 106.68, रोहतास 106.76, सीतामढी 106.78 और वैशाली 105.53 रुपया प्रति लीटर.
इन जिलों में घट गए दाम:अरवल 105.93, भागलपुर 105.95, बक्सर 106.54, पूर्वी चंपारण 106.52, गया 106.20, गोपालगंज 106.89, कैमूर 106.94, किशनगंज 106.93, लखीसराय 106.01, नालन्दा 105.69, नवादा 106.00, सहरसा 106.09, समस्तीपुर 105.47, सारण 105.81, सिवान 106.36, शेखपुरा 106.31, शिवहर 106.55, सुपौल 106.52, पश्चिमी चंपारण 106.93 रुपया प्रति लीटर.
इन जिलों में बढ़ गए दाम: बिहार में डीजल की कीमत इन जिलों में बढ़ गयी. अररिया 93.60, औरंगाबाद 93.59, बांका 93.17, बेगूसराय 92.03, भोजपुर 92.87, दरभंगा 92.83, जहानाबाद 92.61, जमुई 93.02, कटिहार 93.80, खगड़िया 92.49, मधेपुरा 93.35, मधुबनी 93.45, मुजफ्फरपुर 92.85, पटना 92.37, पूर्णिया 93.43, रोहतास 93.53, सीतामढी 93.52, वैशाली 92.37 और पश्चिमी चंपारण 93.79 रुपया प्रति लीटर.
इन जिलों में घट गए डीजल के दाम: अरवल 92.74, भागलपुर 92.74, बक्सर 93.32, पूर्वी चंपारण 93.30, गया 93.00, गोपालगंज 93.64, कैमूर 93.72, किशनगंज 93.80, लखीसराय 92.80, नालन्दा 92.52, नवादा 92.81, सहरसा 92.88, समस्तीपुर 92.30, सारण 92.63, सिवान 93.15, शेखपुरा 93.10, शिवहर 93.31, सुपौल 93.28 रुपया प्रति लीटर.