पटना: बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. सबसे ज्यादा कीमत रोहतास में बढ़ गयी है. रोहतास में पेट्रोल 67 पैसा महंगा 106.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 63 पैसा महंगा 93.55 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पेट्रोल की कीमत: बिहार में पेट्रोल की कीमत इन जिलों में बढ़ गयी है. आरा में 106.94, गया 106.28, गोपालगंज 106.94, जहानाबाद 105.73, खगड़िया 105.58, मधेपुरा 106.27, नालंदा 105.94, रोहतास 106.79, सहरसा 106.09, शिवहर 106.55, सुपौल 106.73 और वैशाली में 105.37 रुपये प्रति लीटर
इन जिलों में घटी कीमत: अररिया 106.94, अरवल 105.93, बांका 106.49, बेगूसराय 104.97, भागलपुर 106.02, भोजपुर 106, बक्सर 106.24, दरभंगा 105.78, पूर्वी चंपारण 106.52, जमुई 106.21, कैमूर 106.94, कटिहार 106.70, किशनगंज 106.93 प्रति लीटर.
लखीसराय 106.01, मधुबनी 106.59, मुंगेर 105.47, मुजफ्फरपुर 106.19, नवादा 106.23, पटना 105.34, पूर्णिया 106.93, सहरसा 106.09, समस्तीपुर 105.47, सीवान 106.46, शेखपुरा 106.31, सीतामढ़ी 106.58 और पश्चिम चंपारण में 106.94 रुपये प्रति लीटर