पटनाःजनता दल यूनाइटेड लंबे समय से विशेष राज्य के दर्जे की मांग करती रही है. लेकिन, नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने और बजट में बिहार को विशेष पैकेज मिलने के बाद से विशेष राज्य के दर्जे की मांग ठंडी पड़ गयी थी. जदयू के नेताओं का कहना था कि उनलोगों ने कहा था विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है तो विशेष पैकेज मिले और केंद्र ने विशेष पैकेज दिया है. लेकिन, जदयू के श्याम रजक ने एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर दी. जिसके बाद राजनीति तेज हो गयी.
जदयू ने श्याम रजक के बयान से पल्ला झाड़ाः जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने श्याम रजक के बयान पर तुरंत रिएक्शन भी दिया. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने नीति आयोग से विशेष राज्य के दर्जे को लेकर जो प्रावधान है उसे बदलने की मांग की थी. लेकिन नहीं मिला तो विशेष पैकेज की मांग की थी और विशेष पैकेज मिला है. उन्होंने कहा कि श्याम रजक, आरजेडी से आए हैं. इसलिए उन्हें पार्टी लाइन पता नहीं होगा.
श्याम रजक के बयान के मायनेः बिहार के राजनीतिक गलियारे में श्याम रजक के बयान के कई मायने लगाये जा रहे हैं. उनके इस बयान को मुख्यमंत्री की बैठक से भाजपा मंत्रियों की दूरी से जोड़कर देखा जा रहा है. राजद जहां एनडीए पर हमलावर है वहीं राजनीतिक विश्लेषक भी श्याम रजक के बयान में कुछ संकेत देख रहे हैं. हालांकि भाजपा इससे इंकार कर रही है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में नीतीश कुमार ने जितनी बैठक की हैं, उसमें दोनों उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के विभागीय मंत्री नजर नहीं आए हैं.
राजद को एनडीए में सब ठीक नहीं लग रहाः राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि श्याम रजक ने बयान देकर नेता को खुश करने की कोशिश की है. श्याम रजक इस तरह के बयान से राष्ट्रीय महासचिव जरूर बन सकते हैं और कुछ मिलने वाला नहीं है. जहां तक एनडीए की बात है तो वहां सब कुछ ठीक नहीं है. क्योंकि नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों को बैठक में बुला नहीं रहे हैं, लेकिन बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
"एनडीए की बात है तो वहां सब कुछ ठीक नहीं है. नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों को बैठक में बुला नहीं रहे हैं, लेकिन बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार है."- एजाज अहमद, राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता
भाजपा कह रही सब ठीक हैः जदयू मंत्री रत्नेश सदा का कहना है कि 2012 से हम लोगों विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार ने विशेष पैकेज से बिहार की तरक्की की है. श्याम रजक के बयान पर उन्होंने कहा कि वो बड़े नेता हैं और उन पर मुझे कुछ नहीं कहना है. भाजपा प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह का कहना है एनडीए में सब कुछ ठीक है. हालांकि उन्होंने कहा कि एनडीए के नेताओं को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार को पैकेज दे रहे हैं.