बरेली :इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदल गई और उसके बाद तलाकशुदा ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से अपने प्रेमी के साथ बरेली में शादी कर ली. बिहार की रहने वाली महिला डेढ़ साल की बच्ची के साथ बरेली आई और हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी के साथ सात फेरे ले लिए.
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली नसीमा खातून को उसके पति ने तलाक दे दिया था. नसीमा एक फैक्ट्री में पैकिंग का काम करती थी. उसी दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती बरेली के रहने वाले मुकेश शर्मा से हो गई. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने तय किया वे शादी करेंगे. इसके बाद नसीमा खातून अपने प्रेमी मुकेश से मिलने के लिए बरेली आ गई. यहां नसीमा ने हिंदू रीति रिवाज से मुकेश से शादी कर ली.
अगस्त्य मुनि आश्रम में किया विवाह
बरेली के क्यूलड़िया थाना क्षेत्र निवासी मुकेश प्राइवेट नौकरी करता है. नसीमा से दोस्ती प्यार में बदलने के बाद उसने उसे अपनाने का फैसला कर लिया. नसीमा की डेढ़ साल की बच्ची भी है. मुकेश ने उसे भी अपनाया है. साथ ही नसीमा ने अपना नाम बदलकर मीनाक्षी रख लिया है.
नसीमा ने कहा- पति ने किए अत्याचार
नसीमा ने अपना नाम बदलकर मीनाक्षी रखने के बाद कहा कि इससे वह बहुत खुश है. उसके पति ने उस पर बहुत अत्याचार किए थे. तीन तलाक देकर डेढ़ साल की बच्ची सहित घर से निकाल दिया. बताया कि उसकी हिन्दू धर्म में आस्था है और वह अब मुकेश के साथ ही जीवन भर रहना चाहती है. इस शादी की इलाके में भी काफी चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें : नहाते हुए छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप, धमकी देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
यह भी पढ़ें : प्यार में चोर बन गया LLB छात्र: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट के लिए ट्रकों से डीजल चुराता था, Valentine पर गिरफ्तार