गोरखपुर : गुलरिहा थाना क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबिल जोड़ते समय दो टेक्नीशियनों पर मिट्टी का ढेर गिर गया. दोनों मलबे के नीचे दब गए. साथ में काम कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज ले गई. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
खुदाई के दौरान कट गई थी केबिल: सोमवार को सेमरा नम्बर दो में गोडधोईया नाले की खुदाई के दौरान जीयो फाइबर की अंडर ग्राउंड केबिल कट गयी थी. जिसको जोड़ने के लिए दो टेक्नीशियन 25 फीट गड्ढे में उतर गए.
पुलिस ने किया रेस्क्यू: केबल जोड़ते समय अचानक मिट्टी का ढेर दोनों के ऊपर गिर गया, जिससे दोनों दब गए.सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को रेस्क्यू किया. एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले गई.
दम घुटने से हुई मौत: डॉक्टरों ने बताया कि मिट्टी में दबने से दम घुट गया, जिससे दोनों की मौत हो गई. एक की पहचान बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले नीतीश कुमार गौड़ (22) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अयोध्या के बीकापुर थाना क्षेत्र के सराय खर्गी टोला के रहने वाले मनोराम यादव (33) है.
गुलरिहा थानेदार जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. मौके पर जियो फाइबर कम्पनी का कोई सुपरवाइजर या जिम्मेदार उपस्थित नहीं था. फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.