बिहार

bihar

इंद्र देवता हुए मेहरबान, बिहार में आया मानसून, पटना में हो रही झमाझम बारिश - Bihar Monsoon Update

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 4:11 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 4:43 PM IST

Monsoon in Bihar: आखिरकार बिहार में इंद्र देवता की मेहरबानी बारिश के रूप में बरस रही है. मॉनसून की दूसरी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. आपके जिले का क्या है हाल जानें..

Bihar Monsoon Update
पटना में हो रही झमाझम बारिश (ETV Bharat)

मॉनसून की बारिश से गर्मी से राहत (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटनावासियों पर इंद्रदेवआज मेहरबान हुए. उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. राजधानी में झमाझम बारिश हो रही है. मानसून की यह दूसरी बारिश है. दो दिन पहले 27 जून को भी बारिश हुई थी पर बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई जिसके कारण राजधानीवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिली.

मॉनसून की बारिश से गर्मी से राहत:आज जो बारिश हो रही है यह देखकर लग रहा है इंद्रदेव खुश हैं. बता दें कि आज की बारिश ने लोगों को राहत गर्मी से निजात दिलाई है. गर्जन के साथ बारिश लगभग आधे घंटे से हो रही है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में मानसून की बारिश हो रही है.

मॉनसून की दूसरी बारिश : मौसम विभाग की मानें तो पिछले कई दिनों से मौसम विभाग की तरफ से बारिश का संकेत दिया जा रहा था. कई जिलों में बारिश हो भी रही थी और आज राजधानी में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद का कहना है कि अब मानसून बिहार में दस्तक दे चुकी है.

"बिहारवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. पटना मुजफ्फरपुर नालंदा रोहतास जिले में बारिश हो रही है और आने वाले कुछ घंटे में बिहार के अन्य कई जिलों में भी बारिश होगी. मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. लोगों से आग्रह है कि मेघगर्जन में घर से बाहर न निकले."-आनंद, मौसम वैज्ञानिक

बता दें कि मानसून की दूसरी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. हालांकि सुबह से धूप तेवर दिखा रहा था लेकिन दोपहर के बाद से धीरे-धीरे मौसम बदला अब बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश से धरती की तपिश कम होगी और गर्मी से लोगों को निजात मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-खुशखबरी! बिहार के सभी जिलों में पहुंच गया मानसून, आपके जिले में कब होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Monsoon News

Last Updated : Jun 29, 2024, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details