बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाकुंभ में बिहार के मंत्रियों का महाजुटान, त्रिवेणी में लगाई डुबकी - MAHAKUMBH 2025

महाकुंभ में मंत्री दिलीप जायसवाल और मंगल पांडेय समेत कई राजनेताओं ने डुबकी लगाई. विकसित बिहार के लिए पूजा-अर्चना भी की.

Mahakumbh 2025
मंगल पांडेय और दिलीप जायसवाल ने डुबकी लगाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2025, 7:17 AM IST

पटना:प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों की भी भीड़ उमर रही है. बिहार के राजनेताओं में भी महाकुंभ स्नान की होड़ लगी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी कुंभ स्नान किया. दोनों मंत्रियों ने महाकुंभ आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की तारीफ की.

दिलीप जायसवाल ने लगाई डुबकी:बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी साझा की है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा,'आस्था और संस्कृति के संगम प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर माघी पूर्णिमा के पुनीत अवसर पर सपरिवार आस्था एवं पुण्य का स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस दिव्य अनुभव को शब्दों में अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता है.

मंगल पांडेय ने किया कुंभ स्नान: वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी पत्नी और परिवार के साथ जाकर संगम में स्नान किया. उन्होंने कहा कि कुंभ में भारी भीड़ है लेकिन उत्तर प्रदेश शासन को मैं शानदार व्यवस्था के लिए बधाई देता हूं. इस स्थान पर आकर सब लोग और खासकर सनातनी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और शक्ति दें ताकि देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़े.

"आज प्रयागराज महाकुंभ में पावन स्नान के उपरांत सपत्नीक विभिन्न तीर्थ स्थलों, अक्षय वट, सरस्वती कूप एवं पाताल लोक में पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें:WATCH: महाकुंभ पहुंचे 'कालीन भैया', पंकज त्रिपाठी ने परिवार संग लगाई आस्था की डुबकी, बोले- ट्रैफिक बहुत...

ABOUT THE AUTHOR

...view details