पटना:प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों की भी भीड़ उमर रही है. बिहार के राजनेताओं में भी महाकुंभ स्नान की होड़ लगी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी कुंभ स्नान किया. दोनों मंत्रियों ने महाकुंभ आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की तारीफ की.
दिलीप जायसवाल ने लगाई डुबकी:बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी साझा की है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा,'आस्था और संस्कृति के संगम प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर माघी पूर्णिमा के पुनीत अवसर पर सपरिवार आस्था एवं पुण्य का स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस दिव्य अनुभव को शब्दों में अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता है.