दरभंगाःमिथिलांचल में एनडीए जीत ओर आगे बढ़ रहा है. दरभंगा, मधुबनी, और झंझारपुर से तीनों प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. दूसरे राउंड में मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर 15516 मत से आगे चल रहे हैं. भाजपा को 51571 मत प्राप्त हुए. दूसरे नंबर पर राजद को 36055 मत प्राप्त हुए. एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि 400 पार का नारा साकार हो रहा है.
"आज संपूर्ण देश में मतगणना का काम प्रारभ हो चुका है. नरेंद्र मोदी देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. सम्पूर्ण देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए मतदाता अपना अपना मत दिए. अबकी बार 400 पार का नारा साकार होने जा रहा है." -गोपाल जी ठाकुर, एनडीए उम्मीदवार, दरभंगा
'इंडिया गठबंधन की होगी जीत':इंडिया गठबंधन की ओर से राजद के उम्मीदवार ललित यादव मतगणना हॉल में प्रवेश करते हुए मिडिया से बात की. कहा कि"हमलोगों का रुझान बहुत अच्छा रहेगा. हमलोग बहुत वोट से जीतेंगे. गिनती औपचारिकता मात्र है. बिहार में इंडिया गठबंधन का बेहतर रुझान रहेगा. हमलोग धरातल पर रहकर चुनाव लड़ते हैं. हम कभी हारे नहीं हैं."