पटनाःदेश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया. यानि लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 सीट जीतेगी. बिहार भाजपा को भी 40 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य दिया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 में हर बूथ पर वोटों में इजाफा के लिए रणनीति तैयार की गई है.
अति पिछड़ा वोट पर नजर:भारतीय जनता पार्टी ने बिहार को साधने के लिए रणनीति तैयार की. नीतीश कुमार को एनडीए में लाया गया. पिछली बार नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा थे. बीजेपी के खाते में 39 सीटे गई थी. इस बार भाजपा 40 सीट जीतना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय अधिवेशन में 40 सीट जीतने के लिए बिहार बीजेपी को मंत्र भी दिए हैं. इसके लिए भाजपा अति पिछड़ा वोट पर नजर बनायी हुई है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?राजनीतिक विशेषज्ञ का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे अधिक युवा आबादी वाले बिहार को साधने के लिए नेताओं को टिप्स दिए हैं. नेता नए वोटर तक जाएं और उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें. उन्हें यह भी बताएं कि 10 साल पहले स्थिति क्या थी और आज स्थिति क्या है. इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं को भी लोगों के बीच बताने का काम करें.
बूथ को मजबूत करने की नसीहत:प्रधानमंत्री ने पदाधिकारियों की बैठक में बूथ को मजबूत करने की नसीहत भी दी है. एक मतदान केंद्र पर 370 वोट के इजाफे का लक्ष्य दिया गया है. बिहार में कुल 72000 बूथ हैं. बिहार बीजेपी को 2 करोड़ 66 लाख 40000 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया है.
7 करोड़ से ज्यादा मतदाता: बिहार में कुल मतदाता 7 करोड़ 64 लाख 33 हजार 29 है. पिछले साल की तुलना में इस बार 12 लाख 9347 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. 18 साल से 19 साल के बीच जो मतदाता जुड़े हैं, उनकी संख्या 7 लाख 79360 है. इसके अलावा वैसे मतदाता 20 से 29 साल के हैं. उनकी संख्या 14 लाख 60841 है. यह मतदाता इस साल जुड़े हैं.