कानपुर: झांसी रेल मार्ग पर पूंछ क्षेत्र में बिहार का एक युवक सिकंदराबाद में मजदूरी करने जा रहा था. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन से गिर गया. मजदूर को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मोंठ सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने अस्पताल पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.
बिहार के जनपद पश्चिमी चंपारण, थाना पिपरासी के ग्राम मंझरिया निवासी 30 बर्षीय राजकुमार पुत्र रामअवध अपने साथी मंजेश और करन कुमार के साथ गोरखपुर से ट्रेन में सवार होकर सिकंदराबाद मजदूरी करने जा रहा था. वह ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर कर रहा था. जैसे ही पूंछ थाना क्षेत्र में रेलवे गेट के नजदीक पहुंचा, वैसे ही अचानक वह चलती ट्रेन से गिर गया. इस दौरान राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे चेक करते ही मृत घोषित कर दिया.