बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अभी और मरेगा..', बिहार में बढ़ रही जहरीली शराब से मौत, अब तक 47 लोगों की जान गयी - BIHAR HOOCH TRAGEDY

बिहार में शराब से मौत पर सवाल उठने लगा है. अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

बिहार में शराब से मौत
बिहार में शराब से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Oct 18, 2024, 11:47 AM IST

सारणः"बहुत दर्दनाक मौत हुई है. अभी और मौत होगी..बहुत लोग अभी अस्पताल आएंगे."ऐसा कहना सारण जिले के दिलिया रहीमपुर के मुखिया विष्णु साह का. उन्होंने कहा कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में शराब से मौत का आंकड़ाः बिहार शराब कांड में कुल मौतों का आंकड़ा देखें तो सारण में 13 और सिवान में 32 मौत हुई है. वहीं 2 मौत गोपालगंज में भी हुई है. हालांकि बिहार पुलिस डीजीपी आलोक राज ने गुरुवार को अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि की है. जिसमें सिवान में 20 और सारण में 5 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को सारण जिला प्रशासन ने कुल 7 लोगों की मौत की सूचना दी है. इस प्रकार बिहार में प्रशासनिक आंकड़ा 27 हो गया है.

बिहार में शराब से मौत (ETV Bharat)

सारण में 7 की मौतः सारण जिला प्रशासन ने 31 संदिग्ध लोगों की पहचान की थी जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इसमें से 12 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. 19 में से 7 लोगों की मौत हुई है. 12 लोगों का इलाज चल रहा है. जिन सात लोगों की मौत हुई है, इसमें मशरख थाना के ब्राहिमपुर निवासी इस्लामुद्दीन अंसारी, शमसाद अंसारी, धर्मेंद्र राम, मशरख के पिलखी निवासी प्रदीप साह, मशरख के ब्राहिमपुर कैया टोला निवासी शंभु नारायण सिंह, गंडामन निवासी शिवजी ठाकुर, बाली विशुनपुरा निवासी अनील मांझी शामिल है.

बिहार में शराब से मौत (ETV Bharat)

73 लोग इलाजरतः सारण और सिवान में अब तक 73 लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. मरीज के साथ आए परिजनों ने कहा कि गांव में खुलेआम शराब मिलती है. जहरीली शराब पीने से सभी की मौत हुई है. कुछ मरीज तो खुद शराब पीने की बात कबूल रहे हैं. जो अब तक जिंदा हैं उनकी आंखों की रोशनी चली गयी है. पटना पीएमसीएच में भी भर्ती हैं.

गोपालगंज में भी 2 की मौतः जिले में मोहम्मदपुर लालबाबू राय की संदिग्ध मौत हुई है. इससे पहले एक मौत हुई थी. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंधौली गांव में मंगलवार की शाम भैंस खरीदने गए पिता लालदेव मांझी व उनके बेटा प्रदीप कुमार चुलाई शराब पी थी. बुधवार की शाम तबीयत बिगड़ने लगी. सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने दोनों पिता-पुत्र को गुरुवार को गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां पिता की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुत्र का इलाज चल रहा है.

मशरख में पी थी शराबः इस मामले में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन के तरफ से इसकी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बैकुंठपुर थाने की पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले जांच कर रही है. एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि मशरख गए हुए थे, जहां उन्होंने शराब पी थी.

सिवान में जहरीली शराब से मौत (ETV Bharat GFX)

एसआईटी का गठनःबता दें कि इस घटना को लेकर सारण जिला प्रशासन ने एसआईटी का गठन कर जांच का निर्देश दिया है. इस मामले में मशरख थानाध्यक्ष नोटिस जारी किया गया है. वहीं एसआई रामनाथ झा और चौकीदार महेश राय को सस्पेंड कर दिया गया है. सारण पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

शराब से मौत पर सियासतः इधर इस घटना को लेकर सियासत भी हो रही है. विपक्ष नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. कहा कि बिहार में कथित शराबबंदी है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने मामले में डीजीपी को जांच का आदेश दिया है.

सीएम ने दिया जांच का आदेश (ETV Bharat)

सीएम ने दिया जांच का आदेशः नीतीश कुमार ने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी है तो लोगों को समझना चाहिए कि शराब का सेवन नहीं करें. नालंदा के जद(यू) सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इस मौत को हादसा करार दिया है. उन्होंने शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा नीतीश कुमार का लाभकारी फैसला है.

"2010 के पहले बिहार में बारात में शराब पीकर हुड़दंग मचाना आम बात थी लेकिन अब शराबबंदी के कारण राज्य में शांति और सामाजिक सद्भाव की स्थिति बनी हुई है. यह एक हादसा है. इसकी जांच के लिए नीतीश कुमार ने आदेश दिया है. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी."-कौशलेंद्र कुमार, नालंदा सांसद

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Oct 18, 2024, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details