बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सलामती चाहते हो तो 30 लाख दो वरना..', बिहार सरकार के मंत्री को धमकी - SANTOSH KUMAR SINGH THREATENED

बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह को धमकी दी गयी है. वाट्सएप चैट के माध्यम से 30 लाख रुपए की डिमांड की गयी है.

Minister Santosh Kumar Singh
मंत्री संतोष कुमार सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2025, 4:55 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 5:34 PM IST

पटना:बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को व्हाट्सएप कॉल करके अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. मंत्री को धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है.

30 लाख रुपए की डिमांड: मंत्री से 30 लाख रुपए की डिमांड की गई है. मंत्री के मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आया था, जिसमें साफ तौर से कहा गया कि "पैसे दो वरना कहीं भी टपका दिए जाओगे."मैसेज में लिखा हुआ है कि "अगर अपनी जिंदगी चाहते हो तो मेरा बात मान लो." इसकी सूचना मंत्री ने कोतवाली थाने को दी है.

मंत्री संतोष कुमार सिंह (ETV Bharat)

"पहले उन्हें वाट्सएप से कॉल आया. कॉल नहीं उठाने पर धमकी भरा मैसेज किया. मैसेज में एक गैंग का नाम लेते हुए 30 लाख रुपए कि डिमांड की." -संतोष कुमार सिंह, मंत्री, बिहार सरकार

मैसेज में लिखता है.."दोबारा मैसेज नहीं करूं का, सोच कर बताना, अगर तुमने मां का दूध पीया है तो बता कहां बैठा है, तेरी पार्टी में जितने लोग हैं सभी को बता दे. अगर जिंदगी की सलामत चाहता है तो 30 लाख रुपए भेज. 2 बजे तक तुम्हें समय देता हूं." आगे मैसेज में लिखा है कि "जैसे तेरा बाबा सिद्धिकी का मर्डर हुआ वैसे ही तेरा भी होगा. तेरे गाड़ी का नंबर 00011 है. जिस गाड़ी में बैठोगो मार दूंगा."

छानबीन में जुटी पुलिस: कोतवाली थाना प्रभारी राजन कुमार पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. इस पूरे मामले की जानकारी देते कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मंत्री जी को एक कॉल आया था. उन्होंने कॉल रिसीव किया तो धमकी भरा मैसेज आया. इसकी जांच की जा रही है.

"थानाध्यक्ष को जानकारी मिली कि मंत्री संतोष कुमार सिंह को कॉल आया है. रिसीव करने पर उधर से धमकी दी गयी. इस मामले में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं. मैसेज की जांच की जा रही है."-कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर

पप्पू यादव को भी मिल चुकी है धमकी: बता दें कि हालिया दिनों में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी दी गई थी. इसी कड़ी में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को व्हाट्सएप कॉल के जरिए और मैसेज भेज कर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है.

यह भी पढ़ें:कौन है राजेश यादव?, जिसके कहने पर रामबाबू राय ने पप्पू यादव को दी धमकी

Last Updated : Jan 14, 2025, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details