पटनाःबिहार के काराकाट लोकसभा सीट पर पवन सिंह की एंट्री के बाद यहां का चुनावी माहौल बड़ा ही दिलचस्प हो गया है. इस संसदीय क्षेत्र से पवन सिंह ने बतौर निर्दलीय नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है. दूसरी तरफ भाजपा के कई नेता पवन सिंह को कराकाट से चुनाव न लड़ने की नसीहत भी दे चुके हैं. ऐसे में बिहार के भाजपा कोटे से मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पावर स्टार पवन सिंह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
पवन सिंह को खुली चेतावनीः दअरसल, जिले के डेहरी में एक राजनीतिक कार्यक्रम में मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह नामांकन पत्र वापस नहीं लेते हैं तो पार्टी अवश्य कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक भाजपा के विरुद्ध जो भी लड़ा है. उस पर पार्टी ने अवश्य कार्रवाई की है. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि काराकाट की जनता व कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के साथ है. उपेंद्र कुशवाहा की जीत को लेकर आश्वस्त पर्यटन मंत्री ने कहा कि वह भारी मतों से जीतेंगे.
"पवन सिंह अगर नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो उनके ऊपर पार्टी बहुज जल्द कार्रवाई करेगी. पार्टी के विरुद्ध जो भी जाता है उसके ऊपर कार्रवाई होती है. काराकाट की जनता उपेंद्र कुशवाहा के साथ है. ये भारी मतों से यहां से जीत दर्ज करेंगे."-प्रेम कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
चंद्रवंशी महासम्मेलन का आयोजनः डॉ प्रेम कुमार कैनाल रोड स्थित फाइव स्टार होटल में चंद्रवंशी महासम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने भी संबोधित किया. उपेन्द्र कुशवाहा ने चंद्रवंशी समाज को आश्वस्त किया कि मोदी के नेतृत्व में बढ़ते भारत का लाभ उनके माध्यम से समाज के सभी वर्गों को मिलेगा.
2014 की तरह मांगा आशीर्वादः उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि पहली बार 2014 में जिस तरह से सभी का आशीर्वाद मिला था और वे मंत्री बने थे. उसके कर्ज अभी भी उनपर उधार है. जिसे वह जीत के बाद उतारने का प्रयास करेंगे. कहा कि भाजपा सिद्धांतों वाली पार्टी है. बीजेपी कैंडिडेट के खिलाफ जिन्होंने भी चुनाव लड़ा है उनके विरुद्ध कार्रवाई हुई है. ऐसे में पवन सिंह के विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित है.
काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबलाः गौरतलब है कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में सातवें चरण में 1 जून को मतदान निश्चित है. एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन से माले प्रत्याशी राजाराम कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस बीच तमाम बड़े नेता अपने पक्ष में वोट की गोलबंदी करने में जुटे हैं. 4 जून को रिजल्ट आएगा जिसमें फैसला हो जाएगा कि काराकाट में किसकी जीत होती है?
यह भी पढ़ेंः