पटना:दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर है. राजधानी पटना को 4 ज़ोन में बांटा गया है. वहीं 45 अग्निशमन की गाड़ियां चिह्नित जगह पर प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ-साथ बुधवार को 101 अग्निशमन की गाड़ियां पंडाल के आस पास खड़ी रहेंगी. वहीं 10 स्थान पर अग्निशमन विभाग की कैनोपी लगायी जाएगी.
दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट:एलईडी के माध्यम से लोगों को यह भी बताया जाएगा कि आग से बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें. अग्निशमन विभाग के जिला अग्निशमन अधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड पर है और पूरी तैयारी कर ली गई है. अग्निशमन विभाग के द्वारा 14 बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को पत्र लिखा गया है.
"जहां भी पुराने, खराब और झूलते हुए तार हैं, वैसे जगह पर उसे जल्द से जल्द मरम्मत किया जाएगा. वहीं यह पत्र जिलाधिकारी को भी भेजा गया है. संवेदनशीलता को देखते हुए पटना को चार जोन लोदीपुर, पटना सिटी, दानापुर और कंकड़बाग में बांटा गया है. कहीं भी किसी प्रकार की अग्नि संबंधित घटना हो तो हम उससे निपटने में पूरी तरह से सक्षम हैं."- मनोज कुमार नट, जिला अग्निशमन अधिकारी
भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर खास नजर: आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए एक तरफ जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं जिलाधिकारी के साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है, जिसमें तमाम अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारीयों को कई निर्देश भी दिए जा रहे हैं. दुर्गा पूजा के समय काफी भीड़ भाड़ का माहौल होता है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ अग्निशमन विभाग भी पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है.