नालंदा:नालंदा के बिहार शरीफ में सिपाही भर्ती परीक्षा खत्महोने के बाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. परीक्षा खत्म होने के बाद हजारों की संख्या में परीक्षार्थी बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पहुचे. जहां ट्रेन आने के बाद लोग रेल की पटरी पर दौड़ते हुए ट्रेन पर सवार होने लगे. हजारों की संख्या में परीक्षार्थी अपनी जान को हथेली पर रखकर ट्रेन पर सवार हुए. कुछ लोग धक्का मुक्की होने के कारण ट्रेन पर सवार नहीं हो पाए.
बिहारसरीफ स्टेशन पर अभ्यर्थियों का हंगामा:दरअसल, रविवार को बिहार शरीफ के 25 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग-अलग जिला से परीक्षार्थी पहुंचे थे. बताते चले कि पलामू एक्सप्रेस राजगीर से चलकर पटना होते हुए पलामू जाती है जैसे ही यह ट्रेन बिहार शरीफ के रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो परीक्षार्थी चलती ट्रेन में ही सवार होना शुरू कर दिए. ट्रेन रुकने के बाद स्थिति भयावह हो गई. ग़नीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
"बिहार शरीफ के 25 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. पटना से परीक्षा देने आए हैं. बेरोजगारी इतना चरम सीमा पर है कि कर भी किया सकते हैं. ऐसे ही जाना पड़ेगा."-अभ्यर्थी
जान जोखिम में डालकर सफर:सिपाही भर्ती परीक्षा देकर वापस लौट रहे अभ्यर्थियों को रेल पुलिस ने माइकिंग के जरिए शांत रहने की अपील की. जबकि दूसरी ओर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार राजगीर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. जिससे कि पर्यटकों को सुविधा हो. लेकिन जान जोखिम में डाल सफर करने वालों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. इसके साथ ही जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे.