पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमाररविवार यानी 16 फरवरी को दिल्ली जाने वाले हैं. सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी चर्चा शुरू हो गई है. दिल्ली चुनाव जीतने के बाद अब बिहार पर सब की नजर है, क्योंकि इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ये भी चर्चा है कि चुनाव समय से पहले भी हो सकता है. ऐसे में उनके दिल्ली दौरे को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई है.
बीजेपी नेताओं से मिल सकते हैं नीतीश:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह से कयास लगाए जा रहे हैं. सीएम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि पार्टी के नेता इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. सीएम सचिवालय सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सीएम सिक्योरिटी गार्ड के बेटे की शादी में 16 फरवरी की रात में भाग लेंगे और फिर 17 फरवरी को पटना लौट आएंगे.
16-17 को दिल्ली दौरे पर सीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों बिहार में प्रगति यात्रा पर हैं. 16 और 17 फरवरी को प्रगति यात्रा नहीं है लेकिन 18 फरवरी से उनकी प्रगति यात्रा फिर से शुरू होगी. इसलिए सीएम 16 फरवरी को शाम में दिल्ली जाएंगे और 17 फरवरी को पटना वापस लौट आएंगे.
समय से पहले चुनाव की अटकलें:बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होना है लेकिन दिल्ली जीतने के बाद चर्चा है कि बीजेपी समय से पहले भी चुनाव करवा सकती है. बरसात से पहले यानी मई-जून में चुनाव हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो पहले से चुनाव के लिए तैयार हैं, इसीलिए बिहार में एक के बाद एक दनादन फैसले लिए जा रहे हैं.
225 सीट जीतने का लक्ष्य: एनडीए ने 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बिहार एनडीए के नेताओं का दावा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम 2010 के विधानसभा चुनाव के परिणाम को दोहराएंगे और फिर से सरकार बनाएंगे. एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के अलावे हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है, जबकि कुछ छोटे दलों को भी लाने की चर्चा चल रही है.