पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस साल की दूसरी बार बिहार कैबिनेट की बैठक करेंगे. इससे पहले 10 जनवरी को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी. तीन सप्ताह बाद सीएम आज कैबिनेट की मीटिंग करने जा रहे हैं. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में शाम 4:00 बजे से यह बैठक शुरू होगी. माना जा रहा है कि इस दौरान कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है.
पिछली बैठक में 55 एजेंडों पर लगी थी मुहर:10 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में 55 एजेंडों पर मुहर लगी थी, जिसमें से 21 एजेंडा सिर्फ मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित था. 21 प्रस्तावों में 2960 करोड़ 48 लाख से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गयी थी. प्रगति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने पहले चरण में जो घोषणा की थी, उसकी स्वीकृति दी गई थी.
प्रगति यात्रा को लेकर राशि को स्वीकृति: मुख्यमंत्री ने दूसरे और तीसरे चरण की भी यात्रा पूरी कर ली है और अब चौथे चरण की यात्रा चल रही है, जिसमें कई जिलों की मुख्यमंत्री यात्रा कर चुके हैं. इश दौरान सीएम ने हजारों करोड़ की घोषणा भी की है. ऐसे में इस बार भी हजारों करोड़ की योजना की राशि की स्वीकृति कैबिनेट में दी जाएगी.
नौकरी-रोजगार पर लगेगी मुहर:इसके अलावा नीतीश सरकार तीन लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार विधानसभा चुनाव से पहले देने की बात कर रही है. ऐसे में कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर भी नजर रहेगी कि सरकार क्या फैसला लेती है? बिहार विधान विधानसभा और विधान परिषद का बजट सत्र इसी महीने शुरू होना है, कैबिनेट की बैठक में उस पर भी आज मुहर लग सकती है.
ये भी पढे़ं:नए साल में नीतीश कैबिनेट ने खोला खजाना, बैठक में 55 एजेंडों को मंजूरी, रक्सौल में होगा हवाई अड्डे का विकास