बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रगति यात्रा पर जाने से पहले आज कैबिनेट की बैठक करेंगे CM नीतीश, होगा बहुत बड़ा ऐलान! - NITISH CABINET MEETING

प्रगति यात्रा पर जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार कैबिनेट की बैठक केंगे. शाम 5 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू होगी.

Nitish Cabinet Meeting
नीतीश कैबिनेट की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा' पर निकलने वाले हैं लेकिन अपनी यात्रा से पहले सीएम ने आजबिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई है. 2 सप्ताह बाद नीतीश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. वैसे तो मंत्रिपरिषद की बैठक पहले शुक्रवार 20 दिसंबर को 4 बजे से होने वाली थी लेकिन अब यह बैठक आज ही होगी.

5 बजे से होगी मंत्रिपरिषद की बैठक: नीतीश कैबिनेट की बैठक को लेकर सभी संबंधित विभाग और अधिकारियों को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है. जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 'माई-बहिन मान योजना' के माध्यम से 2500 रुपये प्रति महीने देने का ऐलान किया है, उससे माना जा रहा है कि एनडीए सरकार भी कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. ऐसे में आज की कैबिनेट बैठक पर विशेष नजर रहेगी.

पटना में बिहार कैबिनेट की बैठक (ETV Bharat)

3 दिसंबर को हुई थी अंतिम कैबिनेट की बैठक:3 दिसंबर को इससे पहले कैबिनेट की बैठक हुई थी. अब दो सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी. बैठक में इस पर नजर रहेगी कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा से पहले कौन सा बड़ा फैसला लेते हैं. साथ ही नौकरी और रोजगार को लेकर भी कोई बड़ा फैसला लेते हैं या नहीं?

कैबिनेट बैठक में 33 फैसले: 3 दिसंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य में जमीन सर्वे को लेकर लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने सर्वे की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया था. सरकार ने जमीन सर्वे की डेड लाइन को छह महीने बढ़ा दिया. सेल्फ डिक्लेरेशन के लिए 180 दिन, रैयत का दावा करने के लिए 60 दिन और दावे के निपटारा के लिए 60 दिन का समय देने का कैबिनेट में निर्णय लिया गया.

इन प्रस्तावों पर लगी थी मुहर:इसके अलावे पटना के कंकड़बाग में शंकरा आई फाऊंडेशन इंडिया अति विशिष्ट नेत्र अस्पताल का निर्माण करने के लिये कैबिनेट में बिहार राज्य आवास बोर्ड के 1.60 एकड़ भूमि स्वास्थ्य विभाग को किया गया स्थानांतरण 48 करोड़ रुपये की स्वीकृत दी गयी. 99 वर्ष के लीज पर यह जमीन शंकर आई फाऊंडेशन इंडिया कोयंबटूर को देने का फैसला लिया गया था. कैबिनेट के फैसले के बाद अब शंकरा आई फाऊंडेशन और सरकार के बीच एमओयू भी हो चुका है. इसी तरह कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए.

ये भी पढे़ं:

बिहार में जमीन सर्वे की अवधि बढ़ी, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 33 एजेंडों पर लगी मुहर

अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के लिए नीतीश सरकार ने खोला खजाना, 107 करोड़ करेगी खर्च, कैबिनेट में 9 एजेडों पर मुहर

नीतीश कैबिनेट ने बढ़ाया 3% DA, बिहार के सरकारी कर्मियों और पेशनर्स को सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details